एक शानदार छुट्टी का आनंद लेने के लिए किसी कारण की आवश्यकता नहीं होती है.
ट्रिप बजट में हो तो मजा दोगुना हो जाता है. ऐसे में बजट कम है तो
बस 5000 रुपये में आप भारत की VIP जगहों
में घूम सकते हैं.
धर्मशाला यहां की खूबसूरत वादियों में आप बस 1000 प्रति नाइट के हिसाब से रूम ले सकते हैं.
यहां आप एकदम कम बजट में पहुंच सकते हैं. यहां भी आपको 1000 रुपये से कम में धांसू रूम मिल जाते हैं.
रानीखेत सुकून भरे पल बिताने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां भी आप कम बजट में फुल मजा ले सकते हैं.
अल्मोड़ा में तो आप 5000 के बजट में जन्नत घूम लेने जैसा अहसास करेंगे. ये VIP लोकेशन आपका दिल जीत लेगी.
ऋषिकेश (Rishikesh) एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिये लो बजट में स्वर्ग से कम नहीं है. यहां आप ट्रेन से बस 500 रुपये के बजट में पहुंच सकते हैं.
जयपुर में तो आप 5000 रुपये में दो दिन घूम सकते हैं. यहां एक से बढ़कर एक रॉयल चीजें आपका दिल जीत लेंगी.
उत्तराखंड के लैंस डाउन में आप अच्छे होटल में 700-800 रुपये में प्रति नाइट स्टे कर सकते हैं. वहीं कसार देवी के होम स्टे भी आपका मन मोह लेंगे.
CLICK NOW
इस देश में 1000 रुपया के बन जायेंगे 3 लाख रुपया, गरीब इंडियन भी करोड़पति
SHARE NOW
Click Now