आज हम आपको एक देश के बारे में बताने जा रहे है जहा हर भारतीय बन सकता है करोड़पति।
अगर आप सी देश में 1000 रुपया लेकर जाये तो वो ३ लाख के बराबर रुपया हो जायेंगे
इस देश का नाम वियतनाम है।
वियतनाम आपने प्राकृतिक सौंदर्य, ट्रेडिशनल कल्चर और अपने स्ट्रीट फ़ूड के लिए दुनिया भर में मशहूर है
अगर आप यहाँ कुछ हज़ारो रुपया लेकर जाये तो आप यहाँ के करोड़पति आदमी बन जेनेग और यहाँ अमीरो की तरह लक्ज़री लाइफ का लुफ्त उठा सकते हो।
हम आपको बता दे की यहाँ 1 रुपये की कुल कीमत 286.85 वियतनामी डोंग है यानी 1000 के कुल 288105 रुपये हो जाएंगे।
अगर आप इन गर्मियों में घूमने की सोच रहे है तो वियतनाम आपके लिए बेहद ही खूबसूरत जगह है।