भगवान श्री कृष्ण के बांके बिहारी रूप और बाल लीलाओं के लिए विख्यात आते हैं. वृंदावन में एक ऐसी जगह जहाँ श्री कृष्णा आधी रात को आते है
आप में से कई लोगों ने निधिवन का नाम सुना होगा। मान्यता है कि इस स्थान पर आज भी भगवान श्री कृष्ण हर रात रासलीला करने के लिए आते हैं।
निधिवन में मौजूद पंडित और महंत बताते हैं कि हर रात भगवान का बिस्तर सजाया जाता है, दातुन और पानी का लोटा रखा जाता हैं.
जब सुबह पंडित उस कक्ष को खोलते हैं तो लोटे का पानी खाली, दातुन गिली, पान खाया हुआ और कमरे का सामान बिखरा हुआ मिलता |
पौराणिक मान्यता है कि निधिवन बंद होने के बाद भी यदि कोई छिपकर रासलीला देखने की कोशिश करता है तो वह पागल हो जाता हैं
दावा ये भी किया जाता है कि वहां मौजूद पशु-पक्षी और यहां तक कि चींटी भी शाम होते ही, वन छोड़ देती हैं.
पौराणिक मान्यता यहाँ भी है कि रात को यहाँ के पेड़ गोपियों का रूप ले लेती है और श्री कृष्णा के लीला करने लगती है |
ऐसी मान्यता है कि जो रात में होने वाले भगवान श्री कृष्ण और राधा के रास को देख लेता है वो पागल या अंधा हो जाता हैं. इसी कारण निधिवन के आसपास मौजूद घरों में लोगों ने उस तरफ खिड़कियां नहीं लगाई हैं
महाकालेश्वर मंदिर से जुड़े 3 बड़े रहस्य