भारत में कई किले मौजूद हैं, जो देखने में बहुत शानदार हैं। वहीं, आज हम बात करने जा रहे हैं महाराष्ट्र में मौजूद एक ऐसे किले की जिसकी सीढ़ियां चढ़ना किसी एडवेंचर से कम नहीं है। आइए जानें इस खास फोर्ट के बारे में-
म्यांमार की पुरानी राजधानी यंगून एक एतिहासिक शहर है। यहां आप पुराने मंदिरों को देखने के अलावा पुराने समानों से भरा संग्रहालय और बाजार देख सकते हैं।
हरिहर किला
हिमालय के पर्वतारोहियों के अनुसार, इस किले की चढ़ाई को दुनिया का सबसे खतरनाक ट्रैक माना जाता है। यह पहाड़ नीचे की तरफ से चौकोर नजर आता है, लेकिन इसका आकार प्रिज्म जैसा है।
सबसे खतरनाक ट्रैक
यह पहाड़ दो तरफ से 90 डिग्री सीधा और तीसरी ओर से 75 डिग्री पर है। इस पर 170 मीटर की ऊंचाई पर किला बना हुआ है, जहां पहुंचने के लिए 1 मीटर चौड़ी 117 सीढ़ियां बनाई गई हैं।
117 सीढ़ियां
इस किले की करीब 50 सीढ़ियां चढ़ने के बाद महादरवाजा आता है। यह मुख्य द्वार आज भी बहुत अच्छी स्थिति में है। इसे पार करने के बाद आगे की सीढ़ियां चट्टान के अंदर से होकर जाती हैं।
महादरवाजा
यह सीढ़ियां आपको किले के शीर्ष पर पहुंचाती हैं। यहां हनुमान और शिव के छोटे मंदिर बने हुए हैं। साथ ही, मंदिर के पास एक छोटा तालाब भी मौजूद है।
हनुमान और शिव मंदिर
कहा जाता है कि इस तालाब का पानी इतना साफ है कि इसे पी भी सकते हैं। इसके आगे जाने पर दो कमरों का एक छोटा महल देखने को मिलता है। इसमें लगभग 10-12 लोग रूक सकते हैं।
साफ पानी का तालाब
हरिहर फोर्ट के शीर्ष से आपको शानदार नजारे देखने को भी मिलेंगे। जैसे- बासगढ़ किला, उतावड़ पीक और ब्रह्मा हिल्स के नजारे यहां से बहुत ही खूबसूरत दिखते हैं।
खूबसूरत नजारे