इस मंदिर में 16 श्रृंगार करके जाते हैं लड़के

मंदिर जाते वक्त आपने महिलाओं को सजते संवरते तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा मंदिर भी है जहां जाने के लिए लड़के 16 श्रृंगार करते हैं। आइए जानते हैं इस खास मंदिर के बारे में-

केरल के कोल्लम जिले के कोट्टनकुलंगरा में श्रीदेवी नाम का एक मंदिर स्थित है। इसमें पुरुषों को महिलाओं की तरह सोलह श्रृंगार करके जाना पड़ता है।

श्रीदेवी मंदिर

माना जाता है कि इस मंदिर में जब पुरुष महिलाओं की तरह सोलह श्रृंगार करके जाते हैं, तभी उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

सोलह श्रृंगार

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस मंदिर में माता की मूर्ति अपने आप प्रकट हुई थी। पुराने समय में कुछ चरवाहों ने देवी की पूजा महिलाओं के वस्त्र पहनकर की थी।

अपने आप प्रकट हुई मूर्ति

उसी समय से यहां आने वाले हर पुरुष को महिलाओं के कपड़े पहनने पड़ते हैं। श्रीदेवी मंदिर में पुरुषों के साथ महिलाएं भी प्रवेश कर सकती हैं।

पुरुषों की एंट्री

हर साल 23 व 24 तारीख को यहां चाम्याविलक्कू उत्सव मनाया जाता है। इसमें सभी पुरुषों को महिलाओं के वस्त्रों में ही प्रवेश करने दिया जाता है।

चाम्याविलक्कू उत्सव

केरल के इस मंदिर में पुरुष अच्छी पत्नी के लिए देवी मां को खुश करने का प्रयास करते हैं। यहां आने वाला हर पुरुष सोलह श्रृंगार के साथ-साथ साड़ी भी पहनता है।

पुरुष पहनते हैं साड़ी

कहा जाता है कि ऐसा अच्छी पत्नी और नौकरी पाने के लिए किया जाता है। इस खास उत्सव के लिए केरल का यह मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है।

अच्छी पत्नी और नौकरी की इच्छा

Top 10 Indian Couple Honeymoon Places in Low Budget

SHARE NOW