इस जगह को कहते हैं 'नर्क का दरवाजा'

दुनिया में कई ऐसी जगहें स्थित हैं जिनकी कहानी रहस्यमयी है। वहीं, तुर्की में मौजूद एक जगह को नर्क का दरवाजा कहा जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस जगह को यह नाम क्यों दिया गया है और इससे जुड़ी कुछ अनोखी बातों के बारे मे

तुर्की में मौजूद प्राचीन शहर हेरापोलिस के एक स्थान को नर्क का दरवाजा कहा जाता है। इससे जुड़ी लोगों की कई मान्यताएं हैं।

हेरापोलिस

मंदिर का दरवाजा यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि हेरापोलिस में स्थित एक मंदिर के बाहर दरवाजा बना हुआ है। इसमें जो व्यक्ति जाता है उसकी मौत हो जाती है।

मंदिर का दरवाजा

इन रहस्यमयी मौतों के चलते इस मंदिर के आस-पास किसी को नहीं जाने दिया जाता है। यही कारण है यह जगह नर्क का दरवाजा कहलाती है।

नर्क का दरवाजा

लोगों का यह भी कहना है कि इस मंदिर में ग्रीक देवता रहते हैं। उनके द्वारा जो सासं छोड़ी जाती है, वो जहरीली वायु होती है

जहरीली वायु

माना जाता है कि इस जहरीली वायु के कारण ही लोगों की वहां जाते ही मौत हो जाती है। इसके अलावा यहां कई ऊष्मीय झरने भी थे जिनके पानी को जादुई बताया जाता था।

लोगों की मौत

वहीं, इसका वैज्ञानिक कारण बताया जाता है कि पाताल लोक के देवता के इस मंदिर के नीचे जहरीली गैस, कार्बन डायऑक्साइड भारी मात्रा में निकलती है।

कार्बन डायऑक्साइड

यही कारण है कि इस जगह पर लोगों की मौत हो जाती है। यहां रिसर्च के बाद यह सामने आया की इस जहरीली गैस का रिसाव जमीन के नीचे से होता है।

वैज्ञानिक कारण

Top 10 Indian Couple Honeymoon Places in Low Budget

SHARE NOW