August में बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान

अगस्त के महीने में बारिश का सुहावना मौसम हो जाता है। ऐसे में हिल स्टेशन बादलों से ढके हुए नजर आते हैं। अगर आप भी इस महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत की इन जगहों पर जा सकते हैं -

आप अगस्त के महीने में हिमाचल में मौजूद करसोग घूमने जा सकते हैं। यहां आप हसीन पहाड़ियों, खूबसूरत झरनों वगैराह का मजा ले सकते हैं।

करसोग

महाराष्ट्र में मौजूद लोनावला अगस्त के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है। यहां का मौसम सुहावना होता है। अगस्त में यहां बारिश होती रहती है।

लोनावला

आप अगस्त के महीने में बड़े-बड़े पहाड़ों, घने जंगलों और खूबसूरत झरनों के बीच में मौजूद बिनसर घूमने जा सकते हैं।

बिनसर

आप अगस्त के महीने में परिवार या दोस्तों के साथ कोल्लम जा सकते हैं। ये समुद्री तटों के लिए फेमस है। यहां आप वॉटर एक्टिविटीज कर सकते हैं।

कोल्लम

ये साउथ इंडिया का खूबसूरत हिल स्टेशन है। नेचर लवर्स को ये जगह बेहद पसंद आएगी। ये अगस्त में घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

मुन्नार, केरेला

आप अगस्त के महीने में कोडाइकनाल, तमिलनाडु जा सकते हैं। यहां बादलों से ढकी पहाड़ियां और खूबसूरत झीलों का आनंद ले सकते हैं।

कोडाइकनाल, तमिलनाडु

आप बारिश के मौसम का मजा लेने के लिए कुर्ग कर्नाटक जा सकते हैं। यहां आप एबी फॉल्स, मदिकेरी किला घूम सकते हैं।

कुर्ग, कर्नाटक

Top 10 Indian Couple Honeymoon Places in Low Budget

SHARE NOW