मानसून में पार्टनर संग करें राजस्थान की सैर

मानसून शुरू हो चुका है। इस दौरान झमाझम बारिश को देखते ही कहीं घूमने जाने का मन करने लगता है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ राजस्थान जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

बारिश के मौसम में इस जगह पर जाना बेस्ट साबित हो सकता है। यहां की हरी-भरी हरियाली और खूबसूरत पहाड़ आपको बहुत पसंद आएंगे।

बांसवाड़ा

इसे भारत के सबसे शानदार महलों में गिना जाता है। अपने पार्टनर के साथ आप इस जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आमेर का किला

इसका निर्माण सवाई माधो सिंह ने 18वीं शताब्दी में कराया था। नाहरगढ़ किले का नजारा देखने में बहुत शानदार है जो बारिश के मौसम में आपको और भी अच्छा लगेगा।

नाहरगढ़ किला

यहां झील के साथ ही आपको पहाड़ की चोटियां और महलनुमा निवास देखने को मिल जाएंगे। मानसून में पार्टनर के साथ घूमने के लिए यह जगह परफेक्ट साबित हो सकती है।

उदयपुर

यहां के शानदार हिल स्टेशन देखकर आपका वापस घर जाने का मन नहीं करेगा। कपल्स के लिए यह एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है।

माउंट आबू

किसी शांत वातावरण और खुशनुमा मौसम का आनंद लेना चाहते हैं, तो पार्टनर के साथ इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

बूंदी

इसमें कई सारी छोटी-छोटी खिड़कीयां हैं, जिनमें से महल में हमेशा ठंडी हवा आती रहती है। बारिश के मौसम में यहां घूमकर आपको खूब मजा आएगा।

हवा महल

Top 10 Indian Couple Honeymoon Places in Low Budget

SHARE NOW