खूबसूरत नज़ारों से भरपूर हैं पश्चिम बंगाल के ये गाँव, छुट्टियां मनाने के लिए हैं बेस्ट

यहाँ की पहाड़ियां और घने जंगल ट्रेकिंग के लिए बढ़िया विकल्प हैं। इस गाँव में हिमालय की ऊंची चोटियों के नज़ारे और चाय के बागान भी टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।

चकदाह

सिलीगुड़ी से लगभग 27 किमी. की दूरी पर तीस्ता नदी के किनारे स्थित मोंगपोंग अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाने जाता है। यहाँ आप महानंदा वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, ओडलाबाडी व कलिज होरा पिकनिक स्पॉट जैसी जगहें एक्स्प्लोर कर सकते हैं।

मोंगपोंग

यह गाँव दार्जिलिंग जिले में स्थित है और पहाड़ियों, ट्रेकिंग ट्रेल्स, कैंपिंग साइट्स, झरने और घाटियां यहाँ की खासियत हैं। यहाँ आप मंगलवार बाजार की सुंदरता भी देख सकते हैं।

रिम्बिक

समुंदर के किनारे बसा यह गाँव अपने साफ-सुथरे समुद्र तटों के लिए जाना जाता है। बक्खाली का इतिहास ब्रिटिश साम्राज्य की अवधि से जुड़ा है, इसलिए यहाँ कुछ ऐतिहासिक स्मारक व प्राचीन स्थान भी देखे जा सकते हैं।

बक्खाली

अगर आप चाय बागानों के बीच कैंपिंग करना चाहते हैं तो यह जगह बेस्ट है। यह एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है इसलिए आपको यहाँ प्रदूषण और भीड़भाड़ नहीं मिलेगा।

पूबोंग

Top 10 Indian Couple Honeymoon Places in Low Budget

SHARE NOW