बादलों के ऊपर बसा है यह गांव कभी भी नहीं होती है बारिश

इस दुनिया में अलग-अलग भौगोलिक स्थितियों वाली जगह मौजूद हैं. 

दुनिया के कुछ हिस्सों में ज़्यादा जंगल है, तो कहीं ज़्यादा पहाड़ है, कई हिस्सों में रेगिस्तान है तो कहीं बारिश ज़्यादा होती है.

यमन देश में स्थित एक गांव है, जहां पर बिल्कुल भी बारिश नहीं होती है.

इस गांव का नाम अल-हुतैब है, यह गांव यमन की राजधानी सना के पश्चिम में स्थित है.

एक रिपोर्ट के अनुसार यमन का यह गांव पृथ्वी की सतह से 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

इस गांव में कभी भी बारिश नहीं होती है, उसका कारण यह है कि यह गांव बादलों के ऊपर बसा हुआ है.

बादल इस गांव के नीचे ही बनते हैं, और पानी बनकर बरस भी जाते हैं.

Top 10 Indian Couple Honeymoon Places in Low Budget

SHARE NOW