गर्मी का सीजन स्टार्ट हो चुका है। ऐसे में लोग अपने परिवार, पार्टनर, दोस्तों के साथ समर ट्रिप प्लान कर होंगे | गर्मियों के मौसम में अधिकतर लोग हिल स्टेशनों पर जाना चाहते हैं क्योंकि वहां का माहौल ठंड वातावरण वाला होता है
तो चलिए आज हम आपके लिए भारत में स्थित एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं, जिसे भारत का “स्कॉटलैंड” कहा जाता है।
कूर्ग भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो कि एक बहुत ही खूबसूरत और शांतिपूर्ण स्थान है, जहां आप प्रकृति सौंदर्य और उसकी सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।
कूर्ग
यहां आप जंगलों, घाटियों, नदियों और झीलों के बीच सैर कर सकते हैं। साथ ही, वहां के पक्षियों और वन्यजीवों को देख सकते हैं।
कूर्ग शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है और यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यह झरना वहाँ के वन्यजीवों, खूबसूरत पर्वतीय दृश्यों और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता है।
मल्लाली झरने
कूर्ग में एबी फॉल्स (Abbey Falls) एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। यह झरना मधुमेहारा नदी के उपजाऊ मार्ग पर स्थित है और यह ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य से करीब 8 किमी की दूरी पर पाया जा सकता है।
एबी फॉल्स
सैलानी पडी इग्गुथप्पा मंदिर कूर्ग के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह मंदिर तालाकावेरी नदी के किनारे स्थित है और इसका नाम स्थानीय देवता इग्गुथप्पा से प्राप्त हुआ है।
इग्गुथप्पा मंदिर
कर्नाटक के मंगलुरु और बंगलौर शहरों में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। यात्री यहां से कूर्ग तक के लिए हवाई जहाज से यात्रा कर सकते हैं।\
हवाई मार्ग
कूर्ग के निकटतम रेलवे स्टेशन मुडबिद्री और हसन हैं। वहां से आप टैक्सी, बस या किराएदार गाड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रेल मार्ग
कूर्ग राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 275 के द्वारा बंगलौर, मंगलोर और मैसूर से जुड़ा हुआ है। यात्री अपनी स्वयं की गाड़ी, टैक्सी या बस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सड़क मार्ग