विदेश में किसी समुद्री तट के किनारे घूमने जाने की बात हो, तो सबसे पहले हर किसी के मन में मालदीव का ही ख्याल आता है। हालांकि, हर किसी के पास इतना बजट नहीं होता है की वे ऐसी जगह घूमने जा सकें। ऐसे में आप भारत के उत्तराखंड की इस जगह पर मालदीव का मजा ले सकते हैं।
उत्तराखंड की टिहरी बांध पर यह मिनी मालदीव मौजूद है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत है। यह जगह फ्लोटिंग हाउस के लिए पूरे भारत में मशहूर है।
कहां है मालदीव
इस शानदार हाउस को 'फ्लोटिंग हट्स एंड इको रूम्स' भी कहा जाता है। उत्तराखंड में स्थित यह मिनी मालदीव सैलानियों के लिए बहुत खास है।
फ्लोटिंग हाउस
यहां आप फ्लोटिंग हाउस में ठहरने के साथ ही कई शानदार वाटर एक्टिविटीज का भी लुफ्त उठा सकते हैं। आप यहां बोटिंग और पैरासेलिंग का आनंद ले सकते हैं।
वाटर एक्टिविटीज
इसके साथ ही टिहरी बांध की खूबसूरती भी आपको खूब पसंद आएगी। गर्मी के मौसम में यहां सबसे ज्यादा लोग घूमने आते हैं।
टिहरी बांध की खूबसूरती
आप फ्लोटिंग हाउस को बुक करने के लिए किसी भी ट्रेवल साइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। इसके अलावा टिहरी बांध पर पहुंचकर भी आप फ्लोटिंग हाउस को बुक कर सकते हैं।
ऐसे करें बुक
इस फ्लोटिंग हाउस में ठहरने के लिए लगभग आपको 5-6 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इस प्राइस में आपको यहां भोजन की भी सुविधा मिल जाती है।
ठहरने का चार्ज
यहां एक कमरे में 2 से अधिक लोग नहीं ठहर सकते हैं। मिनी मालदीव पहुंचने के लिए आप सड़क मार्ग, हवाई मार्ग या रेल मार्ग का सहारा ले सकते हैं।
ऐसे पहुंचे