दिल्ली से 2 घंटे की दूरी पर है ये मिनी लद्दाख

दिल्ली के शोर-शराबे और भीड़ भाड़ से थक गए आप जल्द से जल्द एक छोटे से ट्रिप की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक खास स्थान है - पानीकोट झील।

यह मशहूर झील फरीदाबाद में मिनी लद्दाख के नाम से जानी जाती है।

पानीकोट झील हरियाणा में बल्लभगढ़-सोहना राजमार्ग से कुछ दूर स्थित धौज गांव में है।

दिल्ली से लगभग डेढ़ घंटे में 57 किमी की दूरी तय करके पानीकोट झील आराम से पहुंचा जा सकता है। झील के पास कुछ छोटे-छोटे पहाड़ियां हैं जो आपको लद्दाख याद दिला देंगे।

यहां पर आप कैंपिंग कर सकते हैं और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटी का भी मजा ले सकते हैं।

झील के आसपास कुछ दुकान हैं लेकिन खाने पीने की सुविधा नहीं है। इसलिए खाने का सामान पैक करके ले जाएं। यहां आप प्रकृति के साथ समय बिताने का मजा ले सकते हैं। 

Leh-Ladakh में घूमने की सबसे फेमस जगहें

SHARE NOW