अगर आप एग्जाम के बाद गर्मियों की छुट्टी में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मध्यप्रदेश की सैर कर सकते हैं

मध्यप्रदेश में हिल स्टेशन से लेकर ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं, जहां की सैर कर आप खुद को रिफ्रेश कर सकते हैं

आइए आपको मध्यप्रदेश के कुछ खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं

पचमढ़ी

पचमढ़ी मध्यप्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन है, यहाँ अपनी प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन स्थल की वजह से समर वेकेशन के लिए बेस्ट जगह है

टाइगर रिजर्व

मध्यप्रदेश में कुल 6 टाइगर रिजर्व हैं, जहां की सैर कर आप काफी जंगली जानवरो और वाइल्ड लाइफ देखकर अपना समर वेकेशन को शानदार तरीके से एंजॉय कर सकते हैं

मांडू

मांडू अपने अद्भुत किले के लिए प्रसिद्ध है,जो पत्थर से बनी अद्भुत संरचनाओं, स्मारकों और महलों से अमर हैं। तो इस बार समर वेकेशन में यहां की ट्रिप प्लान करें

महाकालेश्वर

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में सालभर सैलानियों का आना जाना लगा रहता है, हाल ही में बने महाकाल कॉरिडोर की भी आप सैर कर सकते हैं, यहाँ के दर्शन बहुत ही अविश्वनीय है  

पातालकोट

छिंदवाड़ा जिले के तामिया में बसा पातालकोट धरती से करीब 3000 फीट नीचे बसी एक खूबसूरत घाटी है,एक मान्यता है कि माता सीता इसी स्थान से धरती में समा गई थीं।

SHARE NOW