कपल्स के लिए बेस्ट हैं बनारस की ये खूबसूरत जगहें

अगर आप वाराणसी में अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमना चाहती हैं तो हम आपको कुछ जगहें बताएंगे।

तुलसी घाट से गंगा नदी के पार स्थित, यह उस समय बनारस के राजा बलवंत सिंह के आदेश पर 1750 ईस्वी में बलुआ पत्थर से बनाया गया था। इसमें वेद व्यास मंदिर, राजा का निवास स्थान और क्षेत्रीय इतिहास को समर्पित एक संग्रहालय भी है। आप स्पेशल टाइम स्पेंड करने के लिए यहां जा सकती हैं।

रामनगर किला

चुनार का किला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित है जो वाराणसी शहर से लगभग 23 किमी की दूरी पर दक्षिण पश्चिम में स्थित है। अगर आप वाराणसी में अपने पार्टनर के कहीं घूमने जा रही हैं तो आप बहुत ही कम समय में इस किले में घूम सकती है।

चुनार का किला

यह पार्क वाराणसी के सबसे कीमती और प्यारे पार्कों में से एक है। आनंद पार्क में एक सुंदर बगीचा और एक सुंदर शिव मंदिर है। आप अपने पार्टनर के साथ इस जगह का आनंद ले सकती हैं।

आनंद पार्क

वाराणसी में हरे भरे बागो की तो कमी नहीं है लेकिन ये आर्टिफीशियल उद्यान है यहां का सबसे खूबसूरत प्लेस में से एक है यह संत रविदास जी को समर्पित है । इस पार्क में कपल के साथ घूमने के लिए भारी संख्या में पर्यटक उमड़ते है।

रविदास उद्यान

यदि आप वाराणसी में पार्टनर के साथ खास टाइम स्पेंड करना चाहती हैं तो एक बार बनारस के इस वाटरपार्क को भी विजिट करें। यहां आपको कई वाटर स्वीमिंग एक्टिविटी करने के लिए मिलेंगी और वो भी काफी कम प्राइस में।

फन सिटी वाटरपार्क

यह जगह पर्यटकों के साथ श्रद्धालुओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। गंगा घाट को विजिट करने लोग भारत के अलग-अलग क्षेत्र से काफी अधिक संख्या में आना पसंद करते हैं। आप अपने पार्टनर ते साथ इस जगह पर गंगा आरती देख सकती हैं।

गंगा घाट

सबसे जीवंत पार्कों में से एक, नेहरू पार्क लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है। नेहरू पार्क में कई स्लाइड, झूले हैं और यहां आप अपने पार्टनर के साथ स्पेशल टाइम बिता सकती हैं।

नेहरू पार्क

Top 10 Indian Couple Honeymoon Places in Low Budget

SHARE NOW