ट्रैकिंग के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें

अगर आपको भी ट्रैकिंग करने का शौक है और आप भारत के बेहतरीन ट्रैकिंग प्लेसेस के बारे में जानना चाहते हैं, तो आइए जानें इस बारे में विस्तार से-

उत्तराखंड में स्थित तुंगनाथ के साथ चंद्रशिला में भी ट्रैकिंग का आनंद ले सकते हैं। आप यहां एक साथ दो जगहों की ट्रैकिंग कर सकते हैं।

तुंगनाथ ट्रेक

सिक्किम में मौजूद जोंगरी ट्रैक भारत के सबसे लोकप्रिय ट्रैक में शामिल है।यहां ट्रैकिंग का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और फिर अक्टूबर से दिसंबर के बीच है।

जोंगरी ट्रैक

महाराष्ट्र में मौजूद राजमाची किला ट्रेक नए-नए ट्रैकिंग करने वालों के लिए अच्छी जगह है। यह ट्रैकिंग स्थल लोनावाला से लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित है।

राजमाची किला ट्रैक

हिमाचल प्रदेश में मौजूद हम्पटा पास ट्रेक पर ट्रैकिंग के दौरान आप बर्फ से ढकी घाटियां, घने देवदार के पेड़, फूलों के मैदान आदि देख सकते हैं।

हम्पटा पास ट्रैक

उत्तराखंड में स्थित रूपिन पास ट्रैक, ट्रैकिंग के लिए बेहतरीन स्थान है। यहां ट्रैकिंग के दौरान आप घास के मैदानों और बर्फ से ढकी पहाड़ियों के अलावा झरने और गांव भी देख सकते हैं।

रूपिन पास ट्रैक

उत्तराखंड में मौजूद केदारकंठ ट्रेक, ट्रैकिंग के खास जगह है। उत्तराखंड की हरी-भरी घाटियों के बीच एक आसान ट्रैक करना चाहते हैं, तो यह जगह शानदार है।

केदारकंठ ट्रैक

उत्तराखंड में मौजूद वैली ऑफ फ्लॉवर्स ट्रैक, ट्रैकिंग एडवेंचर को पसंद करने वाले लोगों के लिए शानदार है। यहां आप फूलों से भरे बाग को भी देख सकते हैं।

वैली ऑफ फ्लॉवर्स ट्रैक

Top 10 Indian Couple Honeymoon Places in Low Budget

SHARE NOW