Ahmedabad में घूमने लायक हैं ये खूबसूरत जगहें

आप छुट्टियों के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में घूमने का प्लान बना सकते हैं। इन जगहों पर आपको बिल्कुल जन्नत का मजा मिलेगा।

ये एक बेहद ही खूबसूरत पब्लिक गार्डन है। ये जगह हस्तशिल्प का सामान खरीदने के लिए बहुत फेमस है।

लॉ गार्डन

ये जगह अहमदाबाद के सबसे अच्छे पिकनिक स्पॉट में से एक है। यहां आप टॉय ट्रेन राइड्स, टेथर्ड बैलून राइड्स जैसी एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं।

कांकरिया झील

इस मंदिर में उपासना मंदिर, गांधी स्मारक संग्रहालय आज भी मौजूद हैं। इन सभी चीजों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

सबरमती आश्रम

ये प्राचीन इमारतों में से एक है। ये जगह आकर्षक स्थानों में से एक है। आप भी इस जगह घूमने जा सकते हैं।

मानेक चौक

ये मंदिर अहमदाबाद के प्रमिख धार्मिक स्थलों में से एक है। ये मंदिर नारायण देव को समर्पित है।

स्वामीनारायण मंदिर

ये रिवरफ्रंट साबरमती नदी के तट पर बनाया गया है। सुकून के साथ समय बिताने के लिए ये जगह काफी अच्छी है।

साबरमती नदी

ये जगह प्राचीन स्थलों में से एक है। इस मीनार को हिलाने के कुछ सेकेंड के भीतर दूसरी मीनार अपने आप हिलने लगती है।

झूलता मिनार

Top 10 Indian Couple Honeymoon Places in Low Budget

SHARE NOW