अगर आप भी है घूमने के शौकीन है तो यह कुछ हिमाचल की खूबसूरत HIDDEN जगहें कर रही है आपका इंतज़ार
यह प्रकृति की गोद में बसा गाड़ागुशैणी अभी तक पर्यटकों की पहुंच से दूर है
गाड़ागुशैणी को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते है
इस गांव के लोग ऐसी भाषा में बात करते हैं, जो यहां के लोगों के अलावा किसी को भी समझ में नहीं आती है।
मलाणा
गांव
अपने आप में बेहद रहस्यमय है।
इस घाट में कई मंदिर भी है जिनको देखकर आप इसे लैंड ऑफ टेंपल भी कह सकते हैं।
चुराह वैली में खूबसूरती तो है ही इसके अलावा कई ऐतहासिक जगहें भी हैं।
सिराज घाटी एक अविश्वसनीय पर्यटन स्थल
है
जो हमें प्रकृति को करीब से महसूस करने का मौका देता है।
SNOWFALL के बाद इसका सौन्दर्य और भी मनमोहक हो जाता है।
तीर्थन घाटी ट्रैकिंग, मछली पकड़ने, वाइल्डलाइफ नेशनल पार्क देखने के लिए बेस्ट है।
यहां के पहाड़ी गांव भी काफी खूबसूरत लगते हैं
अगर आपको ट्रैकिंग करना पसंद है और अभी तक आपने पहाड़ो पर एक भी ट्रेक पूरा नहीं किया है
तो आप अपनी ट्रेकिंग की शुरुआत त्रिउंड के ट्रेक से कर सकते है।
चूड़धार चोटी हिमाचल प्रदेश में स्थित शिवालिक रेंज की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है।
चूड़धार के शांत वातावरण में सुंदरता को निहारें और अपने प्रियजनों के साथ कुछ अच्छा समय बिताएं।
कुछ वक्त सुकून के बिताना चाहते हैं तो ये जंजैहली गांव घूमने आ सकते हैं।
आप यहां ट्रैकिंग, कैंपिंग और हाइकिंग जैसे एडवेंचरस एक्टिविटीज़ का आनंद भी उठा सकते हैं।
चितकुल धरती पे किसी स्वर्ग से कम भी नहीं है।
कहा जाता है की भारत का अंतिम गाँव होने के कारण यहां बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं है, यहां पर बिलकुल शुद्ध हवाएँ चलती है।
चिंडी एक शांतिपूर्ण हिल स्टेशन है और हिमालय पर्वत में एक अद्भुत पलायन है